
6 जनवरी 2026 को realme 16 Pro 5G और realme 16 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च होंगे। इससे पहली वाली जेरनेशन में प्रो मॉडल तो लाया गया था लेकिन ब्रांड ने ‘प्रो प्लस’ मॉडल को पेश नहीं किया था। realme 14 Pro+ के बाद अब कंपनी realme 16 Pro+ लेकर आ रही है जिसे लेकर लोगों में उत्साह भी है। वहीं अब इंडिया लॉन्च से पहले इस मोबाइल की कीमत भी सामने आ गई है। रियलमी 16 प्रो प्लस अपर मिड-रेंज का फोन है जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करेगा।
realme 16 Pro+ प्राइस (लीक)
- 8GB RAM + 128GB Storage ₹39,999
- 8GB RAM + 256GB Storage ₹41,999
- 12GB RAM + 256GB Storage ₹44,999
रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी फोन के तीन मेमोरी वेरिएंट्स का प्राइस टिपस्टर संजू चौधरी द्वारा लीक किया गया है। टिपस्टर के अनुसार यह मोबाइल 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया जाएगा जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं फोन के 8जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट 41,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो realme 16 Pro+ 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।

बताते चलें कि realme 16 Pro+ के साथ ही टिपस्टर ने सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल प्राइस की जानकारी भी दी थी। लीक के अनुसार realme 16 Pro को 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस मोबाइल के सभी मेमोरी वेरिएंट्स की लीक कीमत और ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स आप (यहां क्लिक) कर पढ़ सकते हैं। बताते चलें कि यह सीरीज 6 जनवरी को इंडिया में लॉन्च हो रही है और दोपहर के 12 बजे इनके प्राइस की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।
कंपनी द्वारा बताया जा चुका है कि रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.84GHz से लेकर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ब्रांड की मानें तो यह 1.44 मिलियन AnTuTu स्कोर अचीव कर सकता है। फोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट देने के लिए इसमें LPDDR5X RAM भी लगाई गई है जो मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाएगी।

realme 16 Pro+ की एक बड़ी खूबी इसकी ताकतवर बैटरी होगी। पावर बैकअप के लिए इस अपकमिंग रियलमी 5जी फोन में 7000mAh Battery लगाई गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। रियलमी का कहना है कि फुल चार्ज करने के बाद इस मोबाइल पर लगातार 9.3 घंटे की गेमिंग या फिर 21 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक टाइम पाया जा सकता है।
कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी में यूजर्स को LumaColor एल्गोरिदम पर काम करने वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का Periscope Telephoto लेंस भी मिलेगा। इस फोन में लार्ज डिजिटल ज़ूम के साथ ही कई रेंज वाला ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट भी प्राप्त होगा।

डिस्प्ले पर नज़र डालें तो realme 16 Pro+ को लार्ज पंच-होल स्क्रीन पर लाया जाएगा। फिलहाल स्क्रीन साइज तो नहीं बताया गया है लेकिन कंपनी ने यह जरूर साफ कर दिया है कि इसमें 4D Curve+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इस रियलमी 5जी फोन में 6500nits पीक ब्राइटनेस, 4608Hz डिमिंग और 2500Hz टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होगी। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करेगा।
लगे हाथ realme 16 Pro 5G फोन की बात करें तो इसमें भी 200MP कैमरा दिया गया है लेकिन 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस नहीं है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 Max ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए रियलमी 16 प्रो में भी 80W फास्ट चार्जिंग और 7,000mAh Battery मिलेगी। रियलमी 16 प्रो IP66/67/68/69K रेटिंग के साथ लाया जाएगा।