
मार्केट में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है. बैंगलोर बेस्ट ईवी स्टार्टअप Simple Energy ने मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, अब नया मॉडल पेश किया है. कंपनी ने Simple OneS को पेश कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए अफोर्डेबिलिटी और इनोवेशन की एक्सेस देने के लिए ये स्कूटर लाया गया है. कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेगमेंट में Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा रेंज दे रहा है. ये रेंज रूरल, सेबी अर्बन और अर्बन कस्टमर्स के लिए एकदम किफायती है.
सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर की रेंज देता है. कंपनी ने अपने नए स्कूटर में स्मार्ट मोबिलिटी दी है. ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल एनर्जी के सभी 15 शोरूम पर उपलब्ध हैं. इसमें Bangalore, Goa, Pune, Vijayawada, Hyderabad, Vizag, Kochi और Mangalore शामिल है.
Simple OneS के खास फीचर्स
ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज का दावा करता है. इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है. इसमें 4 राइ़डिंग मोड्स मिलते हैं. इसमें Eco, Ride, Dash और Sonic शामिल है. ये स्कूटर मात्र 2.55 में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है.