Maruti Suzuki e Vitara Details: मारुति सुजुकी ने इटली में मोटर शो EICMA में अपना पहला ऑल-इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन-रेडी मॉडल ई विटारा पेश किया है। इसे भारत में 2025 के मिड तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं इसे जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जा सकता है। चलिए मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में अधिक जानते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। सभी वाहन निर्माता अपने इलेक्ट्रिक वाहन अनुभव के लिए कमर स रहे हैं। कुछ कंपनियों ने पहले ही इलेक्ट्रिक वाहन बेचना शुरू कर दिया है और उनकी बिक्री अच्छी हो रही है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Read more:
- PF Fixed Interest Rate: Big Relief! Government Plans Fixed Interest for PF Holders
- PAN Card Tips: What is the difference between normal PAN card, e-PAN and PAN 2.0? What is the work of all three..
- WhatsApp Chat Themes Now Available For All Users: How It Works
- PAN Card for Minors: How is a PAN card made for children and what is its use?
- Only person who is naturally smart can spot 6 differences in under 120 seconds
Maruti Suzuki e Vitara खासियत: यह ई-विटारा कार मारुति द्वारा पहले ही जनवरी 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट eVX के रूप में शोकेस किया जा चुका है। इस कार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में विकसित किया गया है। इसलिए इसका डिजाइन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। खबर है कि मारुति सुजुकी इस कार का निर्माण अप्रैल या मई 2025 में भारत के गुजरात में कंपनी के स्वामित्व वाले प्लांट में शुरू करेगी। उम्मीद है कि यह कार भारत में मारुति सुजुकी ब्रांड के तहत पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।
मारुति ई-विटारा कंपनी के नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनी इलेक्ट्रिक कार होगी। यह कार हल्के वाहन बनाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। ऐसे में उम्मीद है कि इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली सभी कारों की तरह इसमें भी ज्यादा रेंज मिलेगा। इस कार के इंटीरियर में ज्यादा बैटरी रखने के लिए बड़ा फ्लोर एरिया दिया गया है। इसके अलावा इस कार में दो स्क्रीन, ADAS तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है।
Read more:
- मार्केट में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; 181 किमी की रेंज का दावा, 35 लीटर का बूटस्पेस और भी बहुत कुछ
- Aprilia Tuono 457 Launched in India, Price Starts at Rs 3.95 lakh
- Bharat Mobility Global Expo: BMW iX1 LWB Rear Seat Review
- Maruti Suzuki Celerio price hiked! Gets 6 airbags: Check new prices
- Mahindra BE 6, XEV 9e full price list out. Here’s what the prices are for each variant
उम्मीद है कि इस कार में मौजूदा समय में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी पेट्रोल कारों की तरह बेहतरीन तकनीकी खूबियां होंगी। यह कार इलेक्ट्रिक 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हो सकता है। जहां तक इस कार में बैटरी ऑप्शन की बात है तो इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश किया गया है। भारत में कौन सा बैटरी ऑप्शन आया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अगर इसके रेंज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इसकी कीमत को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि मारुति सुजुकी की अन्य कारों की तरह इसे भी किफायती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।