
कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार Honda Amaze का अपग्रेडेड वर्जन लेकर आ रही है. कंपनी ने बीते साल Honda Elevate को लॉन्च किया था. अब Elevate को लॉन्च करने के बाद कंपनी Amaze का थर्ड जनरेशन लेकर आ रही है. कंपनी ने इस कार की टीजर इमेज जारी की है. टीजर इमेज में पता चल रहा है कि इस कार में कई सारे नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी का कहना है कि मॉडर्न फैमिली और युवा बायर्स के लिए इस कॉम्पैक्ट सेडान को इनोवेटिव और स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है.
Honda Amaze का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट लुक का टीजर जारी किया है. एंट्री लेवल सेडान सेगमेंट में ये कार काफी पॉपुलर है. ऑल न्यू अमेज में बोल्ड डिजाइन, कटिंग एज टेक्नोलॉजी और होंडा का सिग्नेचर लाइफस्टाइल और डायनैमिक जनरेशन का एस्पिरेशन मिलेगा.
कैसी होगी नई Honda Amaze
डिजाइन की बात करें तो इस कार के फ्रंट लुक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. नए डिजाइन में LED लाइट्स को दिया जा सकता है. इसके अलावा इस कार को थोड़ा स्पो्र्टी लुक दिया जा सकता है. इसमें डबल बीम वाली LED लाइट्स को दिया जाएगा. इसके अलावा फ्रंट ग्रिल और बंपर को भी बदला जाएगा.
2013 में पहली बार हुई थी लॉन्च
2013 में इस कार को पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. इसके बाद साल 2018 में इसका 2nd Generation पेश किया गया था. Honda Amaze ने प्रीमियम स्टायलिंग के लिए एक बेंचमार्क को सेट किया है.
कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ Takuya Tsumura ने कहा कि Honda Amaze हमेशा इंडियन कस्टमर्स के लिए स्पेशल प्रोडक्ट रही है. एंट्री लेवल सेडान कार में ये ही मॉडल प्रीमियम स्टायलिंग करती है. अब इसके 3rd generation में हम इस कार को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
- मार्केट में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; 181 किमी की रेंज का दावा, 35 लीटर का बूटस्पेस और भी बहुत कुछ
- PF Fixed Interest Rate: Big Relief! Government Plans Fixed Interest for PF Holders
- Aprilia Tuono 457 Launched in India, Price Starts at Rs 3.95 lakh
- PAN Card Tips: What is the difference between normal PAN card, e-PAN and PAN 2.0? What is the work of all three..
- WhatsApp Chat Themes Now Available For All Users: How It Works
इन कार के साथ होगा मुकाबला
इस कार का इंडियन मार्केट में Maruti Dzire के साथ होगा. बता दें कि Maruti Dzire Facelift इसी महीने 11 तारीख को लॉन्च हो रही है. इसके अलावा इस कार का मुकाबला Hyundai Aura और Tata Tigor से भी हो सकता है.