
फेस्टिव सीजन (Festive Season) में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (Electric Two Wheeler) की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 85% की बढ़त देखी गई है. अक्टूबर में कुल 1,39,031 ईवी दोपहिया वाहन बिके. पिछले साल यह आंकड़ा 75,164 यूनिट्स का था. ये बढ़ती हुई सेल्स दिखाती है कि लोगों का रुझान अब धीरे-धीरे पेट्रोल वाहनों से शिफ्ट हो रहा है और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहा है.
कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 10 महीने में कुल 9,54,164 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल्स हुई है. इसमें सालाना आधार पर 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,92,363 था. अक्टूबर 2024 में सर्विस और प्रोडक्ट क्वालिटी को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से 41,605 यूनिट्स की सेल्स की गई है. कंपनी ने अगस्त में 27,615 और सितंबर में 24,716 यूनिट्स की बिक्री की थी.
ओला इलेक्ट्रिक के लिए 2024 अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस साल जनवरी में कंपनी ने 32,424 यूनिट्स की बिक्री की थी. मार्च में यह बिक्री बढ़कर ऑल-टाइम हाई 53,640 यूनिट्स पर पहुंच गई. इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 38 प्रतिशत हो गया था, लेकिन इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में लगातार गिरावट आती गई और सितंबर में मार्केट शेयर घटकर 27 प्रतिशत रह गया.
इसके अलावा अन्य ईवी दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है. टीवीएस मोटर की ओर से 29,890 ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई है. इसमें सालाना आधार पर 81 प्रतिशत का इजाफा देखा गया था. अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 16,507 यूनिट्स का था. अक्टूबर में कंपनी का मार्केट शेयर 21 प्रतिशत रहा.
सितंबर में टीवीएस मोटर ईवी दोपहिया वाहनों में बजाज के बाद तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन अक्टूबर में वह दोबारा से दूसरे नंबर पर आ गई है. वर्ष 2023 में टीवीएस ने 166,581 आईक्यूब्स बेचे, जो बजाज ऑटो के 71,940 चेतक से 94,641 यूनिट अधिक था. चालू वर्ष में यह अंतर काफी कम हो गया है, जो अब 27,164 यूनिट रह गया है.