Tata Motors की कार को अब आंख बंद करके भी खरीदा जा सकता है. Global NCAP के बाद अब भारत एनकैप से भी टाटा मोटर्स की कई गाड़ियों को धांसू सेफ्टी रेटिंग्स मिल गई हैं. Tata Nexon को 5 स्टार रेटिंग तो मिली ही है, साथ में कंपनी ने Tata Curvv और Tata Curvv.ev को भी सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग दी है. बता दें कि टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में डेब्यू किया है. अगस्त में ही कंपनी ने टाटा कर्व ईवी और टाटा कर्व को लॉन्च किया था. लॉन्च होने के 2 महीने के बाद ही दोनों ही कार का क्रैश टेस्ट (Car Crash Test) हुआ, जिसके बाद Bharat NCAP से इन कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

Bharat NCAP से टाटा कर्व ईवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही ऑक्यूपेंट्स प्रोटेक्शन में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग दी गई है.
Tata Curvv.ev Side Safety

इस कार का साइड और फ्रंट दोनों तरफ से ही सेफ्टी टेस्ट किया गया है. Bharat NCAP ने इस कार का कैश टेस्ट किया. एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 32 में से 29.50 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 43.66 प्वाइंट्स मिले हैं, जिसके बाद इस कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Tata Curvv.ev Safety Equipment

सेफ्टी इक्विपमेंट्स की बात करें तो इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, रियर में ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
Tata Curvv Safety Rating

Tata Curvv.ev के अलावा इसके पेट्रोल वेरिएंट को भी भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है. Tata Curvv भी सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये टाटा मोटर्स की एक और कार बन गई है, जिस पर सेफ्टी के लिहाज से भरोसा किया जा सकता है.
Tata Curvv Bharat NCAP

ईवी के साथ पेट्रोल वेरिएंट को भी भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है. चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 5-5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट सेफ्टी में इस कार को 32 में से 30.81 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी में 49 प्वाइंट्स में से 44.83 प्वाइंट्स मिले हैं.
Tata Curvv Safety Equipments

सेफ्टी इक्विपमेंट्स की बात करें तो इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, साइड चेस्ट एयरबैग, रियर में ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
READ MORE :
- PF Fixed Interest Rate: Big Relief! Government Plans Fixed Interest for PF Holders
- PAN Card Tips: What is the difference between normal PAN card, e-PAN and PAN 2.0? What is the work of all three..
- WhatsApp Chat Themes Now Available For All Users: How It Works
- PAN Card for Minors: How is a PAN card made for children and what is its use?
- Only person who is naturally smart can spot 6 differences in under 120 seconds